पालक महासंघ मध्यप्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हिंदी भवन भोपाल में संपन्न हुई बैठक में उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्णय अनुसार वर्ष 2017-18 से फिस व्रुद्धी पर रोक ईन वर्षो मे फिस बढाकर पालको को वापिस दिलाने, एनसीआरटी किताबे लागु करने, आरटीई का दायरा कक्षा 12 तक बढाने एकामान स्कुल बस किराया निर्धारण, प्रवेश फिस मे कमी व सरकारी स्कूलो की दशा दिशा सुधार आदि पर कार्ययोजना बनाई गई ।
वही सरकारी स्कूलो की खामिया म प्र मे 5 साल में 27 हजार स्कुले बंद की गई वही 13 हजार स्कुले बंद करने की योजना बनाई जा रही है ईन समस्याओं को जनता व पालकगणो को अवगत कराने व प्रदेश से लेकर हर जिले मे एक ही दिन विरोध प्रदर्शन की कार्ययोजना बनाई गई । बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कमल विश्वकर्मा महामंत्री प्रबोध पांड्या, सुधिर सापरा, अवधेश तिवारी, नरेश गोयल, एड पराग अग्रवाल, एम ए खान, संजीव वैद व छिंदवाडा जिला अध्यक्ष राजेश जैन पांढुर्णा जिला अध्यक्ष पकंज ठाकरे उपस्थित थे । पालक महासंघ मध्यप्रदेश जिला पांढुर्णा 🙏