कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सक छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में आसनसोल दक्षिण की विधायक सह भाजपा प्रदेश सचिव राज्य अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व मे भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से सोमवार आसनसोल नगर निगम मोड़ के सामने पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया गया।मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। इस दौरान काफी देर तक रोड पर बैठकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से कोलकाता आरजी कर कांड को लेकर विरोध किया गया। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के त्यागपत्र की मांग करते हुए नारेबाजी की गई और पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी आवाज बुलंद की गई। वहीं टायर जलाकर कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि कोलकाता में जिस चिकित्सक छात्रा की निर्ममता के साथ हत्या की गई है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है उन्होंने कहा कि इस घटना ने यह दिखा दिया है कि मुख्यमंत्री के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री के रूप में भी ममता बनर्जी कितनी नाकाम है और उनको त्यागपत्र दे देना चाहिए।
विधायक ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की तरफ से शुरू से ही मामले को दबाने की कोशिश की जा रही थी जिस घर की बेटी के साथ यह घटना घटी उस बेटी के माता-पिता तक को शव देखने नहीं दिया गया था। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि महिला डॉक्टर के शव को संरक्षित क्यों नहीं किया गया। ताकि एक बार फिर पोस्टमार्टम किया जा सकता। विधायक ने कहा कि उस महिला डॉक्टर के माता-पिता इतने बदकिस्मत हैं कि उनकी बेटी के साथ इस तरह की घटना के बाद उनको अपनी बेटी का अंतिम संस्कार भी करना नसीब नहीं हुआ। अग्नि मित्रा पाल ने कहां की पुलिस की तरफ से जिस तरह से एक महिला के साथ हुई घटना को दबाने की कोशिश की जा रही है। उसे देखते हुए पुलिस के अधिकारियों से सिर्फ एक सवाल वह पूछना चाहतीं हैं कि उनके घर में भी बेटियां होगी। क्या वह उनकी सुरक्षा को लेकर भी चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि आज मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने कहा है कि अपराध स्थल को पूरी तरह से बदल दिया गया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या इसीलिए जहां पर हत्या हुई है उसके पास निर्माण के नाम पर एक कमरे को तोड़ दिया गया ताकि सबूतों को मिटाया जा सके।