बाजपुर के वॉर्ड न.12 मोहल्ला भौना इस्लामनगर में नशे का विरोध करने पर हंगामा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस से भी लोगों की धक्का-मुक्की हो गई। आरोप है कि भौना इस्लामनगर में कुछ लोग नशे का कारोबार करते हैं। जिसका विरोध करने से ग्रामीणों और नशे का कारोबार करने वालों के बीच विवाद हो गया और मामल इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराने की कोशिश की जिस पर लोगों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई। मोहल्ले वासियों ने भारी संख्या में पहुंचकर कोतवाली में जमकर हंगामा किया। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।वही वॉर्ड न.12 के सभासद राजदीप तिवारी ने बताया कि मोहल्ले में एक महिला और उसका पुत्र स्मैक सहित अन्य नशे का कारोबार करते हैं। जिससे पूरे मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है। बुधवार देर रात नशे का विरोध करने पर लोगों ने हंगामा किया जिस पर आरोपी महिला ने फोन करके पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने मौजूद भीड़ पर लाठी मारी। जिसमें एक लाठी उनके भाई जयदीप तिवारी और वार्ड निवासी पप्पू को लगी, वहीं उन्होंने नशे का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Posted inLatest News