टेकरोबो मध्यभारत की अग्रणी संस्था है जो विभिन्न आयु वर्ग के छात्र छात्राओं को रोबोटिक तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। टेकरोबो में रोबोट से संबंधित हर पहलू की जानकारी जो की बुनियादी प्रशिक्षण से प्रारंभ कर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, रोबोटिक्स प्रोग्रामिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है। वही टेकरोबो के बच्चों को वर्ल्ड रोबोटिक ओलंपियाड कंपटीशन में अपने प्रदर्शन के लिए ले जाया जाता है। बता दे की पिछले साल टेकरोबो की टीम ने वर्ल्ड रोबोटिक ओलंपियाड चैंपियनशिप में २nd प्राइज जीती थी। साथ ही इस सेंटर में रोबोटिक्स के अतिरिक्त और भी स्किल डेवलपमेंट एक्टिविटीज सिखाई जाती है जैसे पेंटिंग, राइटिंग, रीडिंग, डांसिंग, योगा, म्यूजिक आदि।
Posted inMadhya Pradesh