इंडियन कोस्ट गार्ड ने बीती रात एक अभूतपूर्व कार्य किया। कोस्ट गार्ड ने आधी रात समन्वित समुद्री-वायु खोज और बचाव (एसएआर) अभियान चलाकर 11 लोगों की जान बचाई। दरअसल, एमवी आईटीटी प्यूमा वेसल कथित तौर पर कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर जाते समय डूब गई थी, जिसमें ये लोग सवार थे।
ये वेसल सागर द्वीप के दक्षिण में 90 समुद्री मील (एनएम) की दूरी पर डूब गया। इसके बाद भारतीय तटरक्षक बल के जहाज सारंग और अमोघ ने सीजी डोर्नियर विमान के साथ मिलकर अत्यंत प्रतिकूल समुद्री परिस्थितियों में अभियान चलाकर डूबे लोगों को बचाया.