कासगंज एसओजी और सहावर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, संयुक्त कार्रवाई के दौरान चार बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 23 बाइक के अलावा दो तमंचा, सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए,और प्रेसवार्ता के बाद चारों को जेल भेज दिया गया। वहीं एसपी ने बताया कि यह लोग कुछ निजी समस्या और अय्याशी के शौक पूरे करने के लिए बाइकों की चोरी किया करते थे। एसपी बीबीजीपीएस मूर्ति ने पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि थाना सहावर और एसओजी टीम को एक बड़ी सफलता मिली है, गिरफ्तार बाइक चोरों का नाम बबलू पुत्र रामपाल, राहुल पुत्र बाबूराम निवासी भीकन थाना गंजडुंडवारा, अकरम पुत्र मुस्ताक निवासी ददवारा थाना, अमांपुर दिलीप पुत्र लक्ष्मी निवासी धर्मपुर थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज के रहने वाले हैं ।यह चारों बाइक चोर युवक गिरफ्तार किए गए हैं। पूछताछ के दौरान बताया कि इनके गिरोह में तीन और लोग भी हैं, जो अभी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गये हैं।जिनके कब्जे से करीब 23 मोटरसाइकिल बरामद के अलावा 2 तमंचा 7 जिंदा कारतूस मिले हैं।
Posted inuttarpradesh