पुलिस ने रोड निर्माण में लगे कंपनी से रंगदारी मांगने के मामले में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के उपर आर्म्स एक्ट यूपीए एक्ट एवं अन्य संगीन धाराओं में झाझा थाना में 3 मामले और झारखंड के जसीडीह थाना में यूपीए एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत 1 मामला दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान बेलहर थाना क्षेत्र के चिरोता निवासी अशोक कुमार चौधरी के 42 वर्षीय पुत्र रवि चौधरी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अपराधी रवि चौधरी काफी समय से फरार चल रहा था। मामले की जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि शातिर अपराधी रवि चौधरी और इनके गैंग द्वारा झाझा के पुल निर्माण में लगे संवेदक हरि ओम शरण से रंगदारी की मांग की गई थी, जिसका झाझा थाना में कांड संख्या 42 /22 दिनांक 11 फरवरी 2022 दर्ज किया गया था। इसके साथ ही पटना के रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक विशाल प्रशांत से भी रंगदारी की मांग की गई थी जिसका झाझा थाना कांड संख्या 71 /22 दिनांक 28 फरवरी 2022 दर्ज किया गया था। इन दोनों मामलों में पुलिस ने पूर्व में उद्भेदन कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया था। लेकिन वैज्ञानिक अनुसंधान और गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान से यह पता चला था कि दोनों मामले का मुख्य आरोपी रवि चौधरी है। जिसके बाद पुलिस लगातार मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही थी। इसी क्रम में जमुई पुलिस अधीक्षक शोर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि शातिर अपराधी रवि चौधरी जमुई बाजार में आया हुआ है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम ने 28 सितंबर को शाम 4:00 बजे शातिर अपराधी रवि चौधरी को जमुई बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया है। झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधी रवि चौधरी का लक्ष्मीपुर थाना , झाझा थाना एवं बेलहर थाना के अलावे झारखंड के देवघर थाना एवं गिरिडीह थाना के कई मामलों में संलिप्त रही है।
Posted inBihar