ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर में बड़ा हादसा हो गया,टाइगर केज के बाहर वाली सैलानी दीर्घा की दीवार ढह गई,सुबह से जारी तेज बारिश के चलते यह दीवार ढह गई,जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान टाइगर लव वहाँ मौजूद था,फिलहाल दीवार के ठीक होने तक सभी टाइगर्स को अंदर केज में ही रखा जाएगा। वीओ- दरअसल शनिवार देर शाम चिड़ियाघर के बन्द होने से ठीक कुछ समय पहले ही अचानक टाइगर के खुले बाड़े की बाहरी दीवार भरभराकर ढह गई,जैसे ही इसकी जानकारी जू प्रबंधन को लगी वैसे ही तत्काल जू को खाली कराया गया,वही खुले बाड़े में मौजूद टाइगर लव को अंदर छोटे केज में बंद किया गया,बाहरी दीवार के पास आनन फानन में बैरिकेडिंग की गई।
गनीमत यह भी रही कि यह दीवार किसी टाइगर पर नहीं गिरी,क्योंकि खुले बाड़े में टाइगर दीवार के निचले इलाके में टहलने के लिए निकल जाते हैं। फिलहाल दीवार के दुरुस्त होने तक सभी टाइगर्स को खुले बाड़े में नही लाया जाएगा। साथ ही चिड़ियाघर में मौजूद तेंदुआ,लॉयन,भालू सहित अन्य जानवरों के खुले बाड़ो की बाहरी दीवार की जांच कराई जाएगी। ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। गौरतलब है कि ग्वालियर का चिड़ियाघर देश का इकलौता ऐसा जू है जहां सक्सेसफुल ब्रीडिंग के बाद टाइगर्स की संख्या 12 है जिनमें पांच सफेद और सात यलो रॉयल बंगाल टाइगर मौजूद है।