रामगढ़ जिले के दिव्यांग बच्चों को समुचित लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ श्री आलोक कुमार दुबे के तत्वावधान में मेगा कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन न्यायालय कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया।यह मेगा कैंप 45 दिवसीय विशेष शिविर का हिस्सा है, जो 13 जुलाई 2024 से 26 अगस्त 2024 तक “एक भी छूटे नहीं” विषय के तहत आयोजित किया गया। इस विशेष शिविर में दिव्यांग बच्चों को उनके अधिकारों और आवश्यकताओं के प्रति जागरूक करना,उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करना,और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सतत प्रयास से 92 दिव्यांग बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्रों के साथ सभी को लेखन सामग्री किट का वितरण किया गया।वहीं जिला समाज कल्याण रामगढ़ के द्वारा
05 व्हील चेयर,जिला शिक्षा विभाग द्वारा ब्रेल किट का वितरण किया गया साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत एकल अभिभावक के बच्चों को स्पॉन्सरशिप का वितरण किया गया।मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आलोक कुमार दुबे ने बताया कि माननीय नालसा एवं झालसा के निर्देश अनुसार 17 जुलाई 24 से 45 दिनों के लिए दिव्यांगों के लिए एक कार्यक्रम चलाया जा रहा था इसका उद्देश्य है की दिव्यांग बच्चे भी राष्ट्र की प्रगति में हिस्सा ले सके इसके लिए उनका पढ़ाई लिखाई सुचारू रूप से चले साथ ही कोई दिव्यांग छूटे ना या नजरों में ना आ सकें इसके लिए ग्रास रूट पर तैयारी किया जा रहा है इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकार के लोग हर घर हर स्कूल हर परिवार में जाकर पता कर रहे हैं ऐसे कार्यक्रम आगे भी चलते रहेंगे।