एंकर/ छिंदवाड़ा के चांद थाना अंतर्गत आने वाले गांव की एक महिला का आरोपी नफीस उर्फ विक्की मंसुरी पिता सफी मंसूरी ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल था। जिसके बाद संबंधित महिला और उसके परिजनों ने चाँद थाने में इसकी शिकायत की थी, शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64 64-, 351 -3, 66 ई, 64-2 बीएनएस के तहत मामला कायम किया गया था वही आज आरोपी नफीस के मकान पर प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाकर उसका अवैध अतिक्रमण हटाया गया। इस कार्रवाई में चौरई का राजस्व अमला, तीन थानों की पुलिस मौजूद रही।
11 अगस्त को दर्ज किया गया था मामला आरोपी पर बीते 11 अगस्त को यह मामला दर्ज किया गया था इसके बाद संबंधित परिवार वालों को पहले नोटिस दिया गया कि वे अपने अवैध अतिक्रमण में बनाए गए मकान से हट जाए वही निर्धारित समय तक वह नहीं हटे तो आज प्रशासन की पूरी टीम ने यह अतिक्रमण तोड़ दिया। इस विषय को लेकर जब हमारे संवाददाता ललित रघुवंशी ने चांद तहसीलदार इंद्रसेन तुमराले से बात की उनका क्या कहना था?