श्री कृष्ण चंद्र महाराज की पीढ़ी के 163 वे जागीरदार पट्टन नरेश ठाकुर राम सिंह एवं हिंगोनी गांव के खमेरिया की पुत्री रानी मेंदाबाई के यहां आज ही के दिन भादो अमावस्या के दिन ई.स.24 अगस्त 1748 की साल पट्टन की गड़ी में बालक मर्दन सिंह का जन्म हुआ था शास्त्र विद्या शिक्षा दीक्षा के उपरांत हिंगोनी के सरेले गोत्र की रानी प्यार कंवर के साथ विवाह हुआ पिता ठाकुर राम सिंह जी की असमय मृत्यु हो जाने के कारण कुंवर मदन सिंह अपने पिता को बाजीराव पेशवा द्वारा दी गई राजश्री रावत की पदवि धारण कर सभी पुलैया यदुवंशी जंगी सरदारों की सरपरस्ती में पट्टन की गद्दी पर आसीन आसीन हुए। सूर्य की
भांति मुख ,7 फीट ऊंचा भीम काय कद ,रोवदार मुछे स्वर्गीय ठाकुर श्री मर्दन सिंह के शानदार व्यक्तित्व में चार-चार चांद लगाती थी वीर मर्दन सिंह ने अनगिनत जंग में विजय प्राप्त की। आज उनकी 276 वीं जन्म जयंती प्रतिमा स्थल पट्टन तिराहा शमशाबाद रोड विदिशा मध्य प्रदेश में सभी पुलिया यादव परिवार एवं सभी स्वजातीय बंधुओं ने बढ़े हीं धुम धाम से मनाया इस मौके पर सागर लोकसभा क्षेत्र की संसद लता वानखेड़े एवं शमशाबाद विधानसभा के विधायक सूर्य प्रकाश मीणा भी उपस्थित रहे इस मौके पर सांसद ने 5 लाख रुपए की छतरी बनाए जाने एवं हर सम्भव प्रयास करने एवं सांसद में आवाज़ उठा कर ठाकुर मर्दन उन्हें भारत के इतिहास में उचित स्थान दिलाने कि बात कही,वही शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा ने 25 लाख रुपए स्वीकृत करने की बात कही और हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया इस मौके पर यादव महासभा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं नागरिक मौजूद रहे।