सिमुलतला विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के बीच विवाद, 150 मोबाइल जब्त |

सिमुलतला विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के बीच विवाद, 150 मोबाइल जब्त |

सिमुलतला आवासीय विद्यालय का अच्छा रिजल्ट चाहिए बिहार सरकार को पर कैसे, जब छात्र छात्राओं के अभिवावक द्वारा मोबाईल उपलब्ल कराया जाता है या किसी खास के द्वारा, संस्कार, रिजल्ट आखिर कैसे मिलेगा, मोबाईल पकड़े जाने पर शिक्षकों पर लग रहें हैं गम्भीर मारपीट का आरोप, शिक्षक शिक्षा दे, आरोपो से बचें या नोकरी बचायें, क्योंकि विद्यालय से करीब300 मोबाईल जब्त हुए हैं, स्कूल में छात्र छात्राओं के यूनियन बाजी में मामला क्या बनेगा पूरी कहानी पढ़े शनिवार को सिमुलतला आवासीय विद्यालय में एक बार फिर छात्र छात्राओं से मोबाइल बरामदगी के बाद बच्चों ने बबाल काटा है। घटना में वर्ग 10 के एक छात्र पियूष कुमार घायल होने की बात प्रकाश में आई है। बच्चे विद्यालय मुख्य गेट के आगे धरना में बैठकर जिलाधिकारी के आने की मांग दबी जुबान से कर रहे थे। घटना की जानकारी पर सिमुलतला पुलिस थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में एवं एसएसबी के जवान स्कूल पहुंच कर बच्चे को समझाने में जुटी है। बताते चलें कि विद्यालय में मोबाइल रखने कि अनुमति नहीं है। विद्यालय प्रबंधन बराबर मोबाइल बच्चों से बरामद करने के लिए प्रयास करती रही है। इसी कड़ी में छात्र छात्राओं का विरोध का सामना शिक्षकों को करना पड़ता है।

जबकि कई छात्र छात्राओं का कहना था की एसेंबली में देरी के कारण हम लोगों के साथ मारपीट किया गया हैं। हालांकि कोई बच्चे इस घटना क्रम में कुछ कहने से सीधे इंकार करता नजर आ रहा है। बच्चे का आरोप है की शिक्षक उसे लोहे का रड से मारपीट करते हैं। विद्यालय सूत्र से जानकारी मिली की विद्यालय में किसी बच्चे का जन्मदिन की पार्टी होने की बात सामने आई है। बर्थ डे पार्टी के दौरान बच्चे जम कर उत्साह मनाने की बात प्रकाश में आई है। घायल बच्चे के इलाज के बाद लौटे प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार ने गेट के पास बैठे बच्चों को हिदायत देते हुए विद्यालय में लौटने की बात कही। बच्चे विद्यालय की और लौट रहे थे, तभी एक बच्चे के साथ प्रभारी प्राचार्य के साथ कहासुनी के बाद बच्चे पुनः धरने में बैठ गए। समाचार संकलन तक बच्चे विद्यालय गेट के पास जमे थे। बच्चे का गुस्सा चरम पर देखा गया वे एक सोशल मीडिया कर्मी के द्वारा वीडियो बनाने का विरोध किया, उसका मोबाइल लेकर मामले का जो भी वीडियो था उसे डिलीट कर दिया। एक शिक्षक नाम न बताने के शर्त पर बताया।कि शिक्षक का कमरा का ताला तोड़ा, कागजात, सार्टिफिकेट, पेन डाइव छतिग्रस्त कर दिया कमरे का शिशा तोड़ डाला है छात्रा लड़के ने, छात्रों पर अब आनलाइन एफ आई आर करेगें शिक्षक

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *