बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान की हालत पतली हो गई है। अपने घर में ही उसे अब हार का डर सताने लगा है। रावलपिंडी में चल रहे टेस्ट में पिछड़ने के बाद पाकिस्तान टीम में खलबली मच गई । सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पाक कप्तान शान मसूद टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना के बारे में बताने से पहले ये जानकारी दे दें कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट में बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है। बांग्ला टाइगर्स ने पहली इनिंग में 565 रनों का विशाल स्कोर बनाकर पाकिस्तान की हवा टाइट कर दी, इससे पहले मेजबान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 448 रन बनाए थे।
अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में ये पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का उच्चतम स्कोर है। मैदान में अपने गेंदबाजों की इतनी पिटाई देख कप्तान शान मसूद ने अपना आपा खो दिया और ड्रेसिंग रूम में हेड कोच पर ही भड़क गए। बता दें कि रोड जैसी सपाट पिच पर भी बाबर आजम कुछ कमाल नहीं दिखा सके और पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद फील्डिंग के दौरान भी वो सुस्त दिखे और एक कैच भी टपकाया। ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान शान मसूद बाबर की बैटिंग और फील्डिंग में हो रही गलतियों से खुश नहीं हैं।