देवघर जिले के सारठ प्रखंड क्षेत्र के कचुवाबांक पंचायत के बड़ी संख्या में लोगों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह को अबुवा आवास में पंचायत सचिव, मुखिया,पंचायत समिति एवं वार्ड सदस्यों द्वारा 20 से 25 हजार रुपए लेकर सूची में आयोग्य लोगों का नाम जोड़े जाने को लेकर आवेदन देकर जांच की मांग किया गया है।दिए गए आवेदन में जीक्र किया है कि उक्त सभी जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत सचिव द्वारा कागज पर ग्राम सभा दर्शा कर आयोग्य लोगों से मोटी रकम लेकर सूची में
नाम शामिल किया जा रहा है।और गरीबों योग्य व्यक्तियों का नाम सूची से हटा दिया जा रहा है। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी लोगों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द एक टीम गठित कर जांच कराई जाएगी। यदि जांच के क्रम में आप लोगों द्वारा लगाए गए आरोप सत्य साबित हुई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई गरीब योग्य लोग इस योजना से वंचित रह गए हैं तो बहुत जल्द सभी पंचायतों में आपकी योजना आप की सरकार आप के द्वार कार्यक्रम आयोजित होने वाली है। कार्यक्रम में वंचित गरीब योग्य लाभूक अपना-अपना आवेदन दे सकते है।