प्रानपुर पुल के पास कोसी नदी के कटान को रोकने में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता सिंचाई और अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को चेतावनी व नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है और कहा कि दोनों अधिकारी आगामी तीन दिन में कटान रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाना सुनिश्चित करें…जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मानदंड़ ने प्राणपुर स्थित कोसी पुल का निरीक्षण किया और कटान की स्थिति, तथा सिंचाई व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कटान की रोकथाम के लिए कराए जा रहे कार्यो का जायजा लिया। मुरादाबाद से पूर्व में आए नहर विभाग के चीफ इंजीनियर के स्थलीय निरीक्षण के बावजूद भी प्रभावी कदम न उठाए जाने पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जताई और कहा कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यदि लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो लापरवाही बरतने के आरोप में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता सिंचाई सिया राम और अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ललित अग्रवाल की देखरेख में तकनीकी प्रबंध करते हुए तीन दिन में कटान रोकने के लिए आवश्यक कार्य कराएं और इसके लिए जरूरी बजट के लिए शासन स्तर से समन्वय स्थापित किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी व सिंचाई विभाग द्वारा प्रानपुर पुल के अप्रोच मार्ग पर रास्ते को कटान से रोकने को एक पखवाड़े पहले कोसी नदी में पत्थर की पिचिंग कर खाना पूर्ति की गई थी। लेकिन वह रास्ते को कटान से रोकने को पर्याप्त नहीं थी। जिसके चलते कोसी नदी नीची से लगातार कटान कर रही थी। पहाड़ी क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण कोसी नदी में पानी बढ़ने से उसका बहाव भी तेज हो गया है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसका निरीक्षण किया वहीं निरीक्षण के दौरान उपजिला अधिकारी अभिनीत कुमार, सहायक अभियंता सिंचाई अजीत सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Posted inuttarpradesh