मथुरा के डूडा आवास योजना के लाभार्थी को लाभ नही मिल पा रहा है, जो इसके पात्र भी नही है उनको आवास दिया जा रहा है…और जो पात्र है उनको दर दर की ठोकर खानी पड़ रही हे… बता दें योगी सरकार ये आवास योजना गरीबों के लिए लाई थी, लेकिन अधिकारियो ने सब उल्टा कर दिया है…अगर जांच कराई जाए तो मात्र 30 प्रतिशत पात्र लोगो को योजना का लाभ मिल पाया है…बाकी 70 प्रतिश लोग जिसके पात्र नही है उनको आवास योजना का लाभ मिला है, बता दें की डूडा से ही गरीब लोगो के आवेदन रिजेक्ट कर दिए जाते है, उनसे संपर्क तक नही किया जाता… डूडा आवास योजना मे अधिकारी उनके ही काम करते हे जो उन्हे पैसे देते है… अब देखना ये है की योगी सरकार ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है.
Posted inuttarpradesh