पीबी एरिया के कच्छी बलिहारी 10/12 पिट कोलियरी में कार्यरत बीसीसीएल कर्मी उदय कुमार रजक ( 40 ) की मौत बुधवार को इलाज के क्रम में मिशन अस्पताल दुर्गापुर में हो गया. सूत्रों की माने तो उदय ने 12 अगस्त को साउथ बलिहारी 54 क्वाटर में फिनाइल पी लिया था. जिसे आनन फानन में परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से सेन्ट्रल अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया. जहां तीन दिनों तक इलाज चला. हालात में सुधार नही होने पर चिकित्सकों ने उसे को मिशन अस्पताल दुर्गापुर रेफर कर दिया था. जहां उदय की मौत हो गयी. कर्मी उदय ने आत्महत्या करने के पूर्व चार पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है. जिसमे लिखा है कि मैं
सूदखोरों के धमकी एवं प्रताड़ना से तंग आकर मैं आत्म हत्या करने को मजबूर हो गया. सुसाइड नोट में लिखा है कि सूदखोर शंकर कुमार, राकेश कुमार समेत अन्य तीन लोगों को बैंक लोन, टॉप अप, कॉपरेटिव लोन लेकर सूदखोरों को पैसा दिया. लेकिन उनकी राशि व मांग बढ़ती गयी. सूदखोरों के डर से नॉकरी पर जाना बंद कर दिया. भागाबांध ओपी में शिकायत की तो पुलिस ने समझौता करा दिया. अब कर्मी के मौत के बाद कई लोग मामले को रफा दफा करने ले जूट गए है. भागाबांध ओपी पुलिस ने मृत्यु पूर्व सेन्ट्रल अस्पताल धनबाद में लिए गए उदय के फर्द बयान के आधार पर बुधवार की रात को मामला दर्ज कर लिया है.मृतक को दो बेटी एक पुत्र व पत्नी है. मृतक उदय मूल रूप से चंदनक्यारी ( बोकारो ) का रहने वाला है.