शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था पवित्रम एवं बी सी सी एल की पुटकी बलिहारी क्षेत्र ने मिलकर धनबाद शहर को हरा भरा बनाने के लिए गुरूवार को नेहरू पार्क, करकेंद के सामने ओ बी से बने पहाड़ पर विभिन्न औषधिया जैसे गिलोय , हडजोड , पत्थरचट्टा, पीपल , बरगद , नीम आदि की 1000 कलमें एवं पौधे लगाए गए। मौके पर पवित्रम परिवार के अध्यक्ष संजय भारतीय ने कहा कि धनबाद की पहचान अब हरियाली से हो फलदार पेड़ो से हो | इस प्रकार का कार्यक्रम धनबाद (झारखंड) में पहली बार आयोजित किया गया | दुर्गम ओ बी पर बड़ी संख्या में शहर के महिला , पुरूष एवं वृद्ध जन वृक्षारोपण कर उत्साह बनाए। बी सी सी एल के अधिकारी कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ भाग लिए।| यह अपनी प्रकार का अनूठा प्रयोग है
कि कोयलांचल की बहुत बड़ी समस्या ओ बी है । इसका समाधान यदि हो जाए ,हर ओ बी को बारहमासी औषधियों से आच्छादित कर दिया जाए तो समाज के लिए उपयोगी बन जाएगी और मिट्टी का कटाव रूकेगा । धनबाद की पहचान बदलेगी | धीरे धीरे ओ बी को औषधीय पहाड़ के रूप में जाना जाने लगेगा | इस कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी , बहने, भाई, बी सी सी एल के पदाधिकारी, पवित्रम सेवा परिवार के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। पवित्रम सेवा परिवार से लक्ष्मी मजूमदार,सुशील कुमार मिश्रा,आलोक प्रकाश, अशोक दुबे,संजय सिंघल,राकेश खण्डेलवाल, अमित अग्रवाल,मृदुला अग्रवाल , गुड्डू चौरसिया , तरून दत्ता , भूपेन्द्र अग्रवाल , संजय सिंघल, सुमन सौरभ , शुशील मिश्रा , मंजू बागेडिया , हरी रामगुप्ता , अनिता सतनालिका , मीना गोयल , किरण वर्मा बी सी सी एल के अधिकारियो में जी एम. एम .एस दूत,आशु गुप्ता , एल एल बरनवा आदि उपस्थित थे ।