भीम आर्मी के बैनर तले किया गया संपूर्ण देवघर बंद भीम आर्मी भारत एकता मिशन देवघर ने बुधवार को भीम आर्मी के बैनर तले जुलूस निकालकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले का विरोध किया। भीम आर्मी जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार दास ने कहा कि पिछले दिनों 1 अगस्त 2024 को माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा संविधान में छेड़ छाड़ कर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला बिल्कुल संविधान विरोधी निर्णय है जिसका भीम आर्मी पुरजोर विरोध करती है
साथ ही भीम आर्मी के देवघर जिला सचिव क्रांतिकारी कृष्णा कुमार जी ने कहा की संविधान के साथ केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के मिली भगत से अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण करने का जो फैसला लिया गया है उसका मैं घोर खंडन करते हैं और विरोध करते हैं। क्रांतिकारी कृष्णा कुमार जी ने कहा सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के द्वारा लिखित संविधान के अनुच्छेद 341 के खिलाफ है जिसका हम सभी विरोध करते हैं और 21 अगस्त को संपूर्ण भारत के साथ-साथ संपूर्ण देवघर जिला बंद किया गया। यदि केंद्र सरकार इस पर पुनः विचार नहीं करता है तो भीम आर्मी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसका जिम्मेदारी केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट होंगे।