सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण एवं क्रीमी लेयर लागू करने के प्रस्ताव का विरोध बुधवार को आंशिक रूप से पुटकी में भी देखने को मिला।भीम सेना एवं बामसेफ के कुछ कार्यकर्ताओं ने सुबह करीब 10 बजे पुटकी कोलियरी गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया तथा आने जाने वाले गाड़ियों को रोका। दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन में आम लोगो को आवागमन में काफी दिक्कत झेलनी पड़ी।गाड़िया लम्बी कतार में खड़ी हो गई थी।इस बंद का असर
पुटकी दुकानदारों पर नही पड़ा,सभी दुकानें खुली हुई थी ।इस संदर्भ में बामसेफ नेता शंभू पासवान ने कहा कि दुकानों को हमलोग जबरदस्ती बंद नही करवाएंगे, वे लोग स्वेच्छा से अपनी दुकान बंद करे।बंदी के दौरान पुटकी पुलिस भी पूरी अलर्ट मोड पर दिखी। कुल मिलाकर पुटकी में बंद का छिट पुट असर दिखा जो दोपहर 12 बजे समाप्त हो गया । प्रदर्शनकारियों में शंभू पासवान ,संतोष दास, अनिल पासवान ,विकास पासवान, अमरजीत पासवान, गुड्डू धड़ी, नूरुल अंसारी, कुंदन पासवान आदि उपस्थित थे ।