कोलकाता के आरजीकर अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर पर अत्याचार और हत्या की घटना के विरोध में पूरे प्रदेश में चिकित्सा जगत और चिकित्सा कर्मियों में गहरा आक्रोश है। इस जघन्य कांड के खिलाफ रानीगंज में डॉक्टरों ने एक विरोध रैली निकाली। यह रैली रानीगंज के शिशुबगान मोड़ से शुरू हुई और रानीगंज के एनएसबी रोड होते हुए नेताजी मूर्ति के पास समाप्त हुई, जहां पर एक पथ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की रानीगंज शाखा की अध्यक्ष डॉक्टर चैताली बसु ने कहा महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या अत्यंत घृणित और निंदनीय है।
इसी के खिलाफ आज यह रैली निकाली गई है। रैली में शामिल चिकित्सकों ने बैनर थामे हुए थे, जिन पर मृतक डॉक्टर के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई। डॉक्टर बसु ने कहा, यह लड़ाई केवल डॉक्टरों की नहीं है, बल्कि उन सभी की है जिन्हें रात में ड्यूटी करनी पड़ती है, चाहे वे किसी भी पेशे से हों। यह लड़ाई हर उस महिला की है, जिसकी इज्जत और जिंदगी आज खतरे में है।