बेटियां भारत में असुरिक्षति क्यों, जनता अपना जिम्मेदारी नही समझ कर नोट के बदले वोट देते है- डाक्टर एम एस परवाज लाइफ केयर हॉस्पिटल एवं लाइफ केयर वृद्वा आश्रम के संचालक समाजसेवी एवं डाक्टर एम एस परवाज ने न्यूज इंडिया 24 के साथ बातचीत में जनता पर ही गम्भीर आरोप लगा दिया, उन्होंने कहा कि जब सरकार बनाने वोट देने का समय आता है, उस समय जनता उन ठग नेताओं के बहकावे में आकर 500, 1000 रुपये लेकर मुर्गा खाकर वोट देते हैं, जनता का यही रुख रहेगा
तो नेता तो इसके लिए ही तो रुपये खर्च करती है, जनता का अधिकार, जनता का हकमारी करती है, जनता जब तक विकते रहेगी नेता प्रशासन जनता को गुमराह करते रहेगी, हमारी मां बहनों का सोशन बलात्कार होते रहेगा, अब वक्त आ गया कि जनता सही नेता को वोट दे एवं अपने अधिकार को समझे, सरकार का नारा बेटी बचाओं बेटी पढाओं जनता को यह समझना होगा।