भारत के साउथ एवं कर्नाटक के तर्ज पर रानीगंज के बांसड़ा मोड के पास स्क्वायर बिल्डिंग के पास सुभादर्शनी हॉस्पिटल का उद्घाटन आसनसोल के सांसद एव बॉलिवुड के अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने फीता काटकर किया। इस सन्दर्भ शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि रानीगंज शहर में एक ऐसा विशाल हॉस्पिटल का निर्माण हो, जिससे मरीजों को दूसरे राज्य इलाज के लिए जाना ना पड़े, इसका सपना हम लोगों ने देखा था जो आज पूरा हो गया। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल के खुलने से आसपास के क्षेत्र एवं झारखंड राज्य के मरीजो को भी सुविधा होगी. उन्होंने अस्पताल के डायरेक्टर के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि हाईवे में स्थित इस अस्पताल में सभी उपकरण एवं ब्रांडेड मशीन काफी बेहतर कालिटी की मंगाई गई है एवं चिकित्सक एवं मेडिकल टेक्निशियन भी भारत के बड़े प्रतिष्ठान से उपलब्ध कराए गए हैं। मरीज का बेहतर से बेहतर इलाज अब इसी शहर में संभव हो सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वालो के
लिए हाइवे पार करना मुश्किल होग, इसके लिए एक वैकल्पिक रस्ते की व्यवस्था करने का प्रयास हमलोग करेंगे.जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह ने कहा कि इस अस्पताल के खुलने से आसपास के शहरों की लाखों की संख्या में लोगों का जटिल से जटिल रोगों का इलाज हो पाएगा।अड्डा के अध्यक्ष कवि दत्त ने कहा आसनसोल के सांसद का सपना आज पूरा हुआ, इस विशाल अस्पताल के निर्माण से। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आसनसोल में दो मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है, राज्य को मुख्यमंत्री के आीर्वाद से एक दिन जरूर ऐसा आएगा कि आसनसोल में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। इस अवसर पर अस्पताल की खयरेक्टर गायत्री सुभादर्शनी पारही ने कहा कि लोगों पेः विश्वास में हम लोग खरा उत्तरेंगे इसके लिए अस्पताल में सभी तरह के मेडिकल यूनेट का निर्माण किया गया है, फिलहाल 200 बेड से होस्पिटल शुरू किया गया है, 350 बेड की व्यवस्था यहां पर है, अस्पताल में सभी जेएनएम डिग्री को नर्स की नियुक्ति की गई है। इस अवसर पर अस्पताल के जयरेक्टर शांति स्वरूप पारही, खयरेक्टर रमाकांत रावत एवं डॉक्टर लक्ष्मी प्रिया ने कहा कि साउथ एवं बेंगलुरु से भी चिकिताक इस अस्पताल में आने वाले दिनों में उपलब्ध होंगे। लोगों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे राज्यों में जाने की जरूरत नहीं।इस मौके पर रानीगंज के बोरो अध्यक्ष मुजम्मल शहजादा, पार्षद नेहा साव, पार्षद अखतरी जातून, अस्पताल के वाइस प्रेसिडेंट रोनू मुखर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल की प्रबंधक मीनाक्षी दास ने दिया।