फिलहाल, पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों पर भी देखा जा रहा है। गंगा और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते वाराणसी में गंगा का जलस्तर काफी बढ़ चुका है, जिससे गंगा घाटों पर होने वाली आरती प्रभावित हो रही है। घाट डूब चुके हैं और पूजा अर्चना के लिए अब छतों पर आयोजन किया जा रहा है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से उसके घाट पानी में डूब चुके हैं.
बाढ़ का पानी निचले इलाकों तक पहुंचने लगा है जिसके चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है. दशाश्वमेध घाट पर प्रतिदिन होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का भी स्थान बदल दिया गया है. आरती मंच के पूरी तरह जलमग्न होने के चलते रविवार को गंगा आरती दशाश्वमेध घाट के बजाय छत पर की गई.