जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस की ओर से रविवार सुबह से शाम तक खास केंदा में आरजीकर अस्पताल की घटना के प्रतिवाद में धरना प्रदर्शन किया गया।जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते हुए घटना का प्रतिवाद किया गया।इस दौरान जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस अधक्ष्य सिद्धार्थ राना,उपाध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती,महिला ब्लॉक अधक्ष्य पुतुल बनर्जी,तृणमूल कांग्रेस नेता असित मंडल,संदीप सिन्हा,महेश पासवान,गोपी पात्र,अजीत मोदी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
धरना में शामिल जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा की कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना की सीबीआई जांच की मांग राज्य की मुख्यमंत्री पहले से ही करती आई है।वही उनके द्वारा उठाए गए आवाज के बूते ही सीआईबी जांच शुरू हुआ है।राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस तरह की घटना को कभी प्रशय नही देती आई है।उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन लेते हुए घटना के प्रतिवाद में धरना प्रदर्शन किया गया।इस दौरान काफी संख्या में महिला पुरूष तृणमूल कांग्रेस समर्थक धरना में शामिल रहे।