रक्षा बंधन का दिन वैसे तो सभी के लिए खास होता है. लेकिन इस बार अंतरिक्ष में दिलचस्पी रखने वालों के लिए भी ये दिन बेहद खास होने वाला है. क्योंकि इस 19 अगस्त को आसमान में ब्लू मून होगा. ब्लू मून एक दुर्लभ खगोलीय घटना है जो लगभग हर 2.5 साल में होती है। यह तब होता है
जब एक कैलेंडर में 13वीं पूर्णिमा आती है। अगला ब्लू मून 19 अगस्त को दिखाई देगा, जबकि पिछला ब्लू मून 30 अगस्त 2023 को देखा गया था। अगला सीजनल ब्लू मून 31 मई 2026 को होगा।ब्लू मून का रंग वास्तव में नीला नहीं होता है, लेकिन ज्वालामुखी विस्फोट के समय वायुमंडल में फैले धूल के कारण चांद का रंग नीला दिखाई दे सकता है। अगर रक्षा बंधन के दिन कोई बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट होता है, तो इस साल भी चांद नीला दिख सकता है।