उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद रविवार, 18 अगस्त 2024 को यूपी शिक्षा विभाग की बड़ी बैठक होने वाली है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में भर्ती प्रक्रिया को लेकर मंथन किया जाएगा. इस बैठक में शिक्षा मंत्री समेत विभाग के सभी अफ़सर मौजूद रहेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, बैठक में तय होगा कि सरकार हाईकोर्ट के फैसले को लागू करेगी या SC में अपील करेगी. क्योंकि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी की 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट रद्द कर दी है और 90 दिन में भर्ती परीक्षा का परिणाम नए सिरे से जारी करने का आदेश भी दिया है.