78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 15/08/2024 को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं आरदणीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के आव्हान एक पेड़ मॉं के नाम को चरितार्थ करते हुये 101 पेड़ों का वृक्षारोपण ‘‘मोमेंटम कोचिंग क्लासेस’’ सौंसर के 150 विद्यार्थियों, शिक्षकों और मैनेजमेंट के सहयोग से और मंडी समिति के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ कृषि उपज मंडी समिति के प्रांगण में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया, वृक्षारोपण के पश्चात प्रयास संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों को वृक्ष लगाने के बाद उसे बडा बनाने हेतू उसकी देखभाल की शपथ दिलवायी गई ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के तौर पर पूर्व न.पा. अध्यक्ष श्रीमती नीताताई बोडखे, शासकीय महाविद्यालय जनभागिदारी समिति अध्यक्ष चन्द्रशेखर अम्बडकर, अ.भा.वि.प. अध्यक्ष संजय पराडकर, सतिश अम्बडकर, जितेश बोकडे, मोमेण्टम कोचिंग क्लास से विक्रम घाटोड, अभिषेक मानमोडे एवं अन्य शिक्षक तथा प्रबंधन का सहयोग रहा कार्यक्रम की सफलतार्थ प्रयास (जीने की नई सोच) संगठन के संस्थापक सदस्य श्री अशोक भुसारी एवं अध्यक्ष राजेश कुमार गुजर विश्वकर्मा, सहसचिव स्वपनिल पिंपलकर, ब्लॉक संयोजक रामचन्द्र कोठे, नगर संयोजक निलेश खंडाईत, गौरव बेलसरे एवं सदस्यगण द्वारा प्रयास किये गये ।