अपने सरकार के कार्य प्रणाली को स्वयं जानें युवा। अपने क्षेत्र की समस्या को स्वयं उठाएं। जी हां,झारखण्ड युवा सदन नामक थिंकटैंक के प्रमुख संस्करण झारखंड युवा सदन 4.0 नामक संस्था,संविधान में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए देता है एक ऐसा मंच जहां से हो जाता है उनके लिए देश की राजनीति को परखने का प्रायोगिक अनुभव। विगत 3 वर्षो से युवा सदन संस्था के द्वारा झारखण्ड युवा सदन का आयोजन झारखंड के रांची में किया जा रहा है । जहां झारखण्ड के कोने कोने से युवाओं को चुनकर एक मंच पर लाया जाता है और उन्हें लोकतंत्र तथा देश/ राज्य के राजनीति के बारे में बहुत ही बारीकी से बताया जाता है । युवा सदन एक सामाजिक संस्था है जिसका उद्देश्य लोगो को संविधान के बारे में प्रेरित करना और झारखण्ड के लोगो के अंदर के नेतृत्व छमता को परखना और निखारना है । इसके Director Adv.Krishanu Anand (Delhi and Jharkhand High Court)बताते है की झारखण्ड युवा सदन एक ऐसा मंच है जहां झारखण्ड के प्रत्येक विधानसभा से एक – एक युवाओं को बहुत ही बारीकी के साथ चयन करते है और उन्हें युवा सदन में आमंत्रित करते है। जहां उन्हें लोकतंत्र तथा देश के राजनीतिक क्रियाकलापों को बताया जाता है। साथ ही साथ विधायिका से जुड़े गुण समझाए और सिखाए जाते है।
वही युवा अपने गांवो – शहरों की समस्याओं को युवा सदन के मंच पर रखते है और समाधान निकालने का प्रयास करते है। श्री कृषाणु आनंद का कहना है कि आज कल राजनीति को एक हेय दृष्टि से देखा जाता है । इसी भ्रम को तोड़ने के लिए युवा सदन एक ऐसा मंच लाया है , जहां तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होता है । जहां झारखण्ड राज्य के अनेक गण्यमान्य सदस्य आकार युवाओं को राजनीति और संसदीय कार्यप्रणाली से संबंधित जानकारी देते हैं । इस बार यह कार्यक्रम रांची स्मार्ट सिटी रांची के तत्वाधान में 27,28 एवम 29 सितंबर के बीच होने जा रही है । जिसमे युवाओं को प्रेरित करने के लिए एक लाख तक का प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी । इच्छुक युवा yuvasadan.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है । चुने गए प्रतियोगियों की रहने-खाने और तीन दिनों के सत्र का संपूर्ण व्यवस्था युवा सदन संस्था की और से की जाती है।