मुंगेर जिला सहित सभी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विषहरी मंदिरों में शुक्रवार की देर रात प्रतिमा स्थापना के साथ तीन दिवसीय विषहरी पूजा आरंभ हो गया। इसी क्रम में क्षेत्र के विक्रमपुर, असरगंज नई बिहुला स्थान,पुरानी बिहुला स्थान और मासूमगंज में विषहरी मां की प्रतिमा पूजा अर्चना कर स्थापित की गई। शनिवार की रात मंदिर परिसर में बाला बिहुला के विवाह आयोजित की गई। विवाह को लेकर बाला लखेंद्र की बारात धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।
बारात में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया । जगह-जगह बारात देखने के लिए लोगों की भीड़ देर रात तक लगी रही। विवाह के मौके पर महिला श्रद्धालुओं द्वारा बाला बिहुला गीत से वातावरण गुंजायमान होता रहा। मेला में बच्चों के मनोरंजन को लेकर जंपिंग पैड नाव एवं मीना बाजार लगाया गया है। विषहरी पूजा समिति के अध्यक्ष अनिल वैद्य ने बताया कि रविवार को मंदिर परिसर के आसपास क्षेत्र में मेले का आयोजन किया जाएगा।