इंडियन मेडिकल ऐसोसियेशन एवंबिहार स्वास्थ्य सर्भिस के आहवान् पर मुंगेर जिला मुख्यालय स्थित तारापुर अनुमंडल अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी,निजी अस्पताल के चिकित्सकगण,सभी पैथोलॉजिकल के संचालक एवं कर्मी तथा प्राईवेट प्राक्टिसनर के द्वारा शनिवार कोलकत्ता की द्वितीय वर्ष मीडिकल के पीजीटी की चिकित्सक डॉ मोमिता देवनाथ के साथ रेप कर हत्या किये जाने के विरोध में सुवह के 6 बजे से लेकर संध्या के 6 बजे तक तारापुर अनुमंडल अस्पताल एवं निजी अस्पताल में ओपीडी सेवा पुरी तरह से बंद रहा ।पैथोलांजी में भी संध्या तक जांच नही की गयी ।ओपीडी सेवा बंद होने के कारण सैकडो की संख्या में मरीज अस्पताल से आकर निराश होकर वापस गये लेकिन ईमरजेंसी सेवा पुरी तरह से चालू रहा और चिकित्सक ने मानवता का परिचय देते हुए अपने चिकित्सा धर्म का निर्वहण करते हुए ईमरजेंसी सेवा देकर मरीजो की जान
बचाने का काम किया ।देर संध्या में तारापुर अनुमंडल अस्पताल परिसर से डॉ अभिरंजन कुमार के नेतृव में चिकित्सकगण एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने केंडिल मार्च निकाला जो शहीद स्मारक तक जाकर समाप्त हुआ।इस केडिल मार्च में चिकित्सक मांग कर रहे थे कि चिकित्सक को सरकार सुरक्षा मुहैया कराये ,अगर चिकित्सक ही अपराधियो एवं रेपिस्टो से सुरक्षित नही रहेगी तो आखिर आम लोगो की सेवा स्वास्थ्यकर्मी कैसे करेगे ।इस प्रकार की घटना के बाद पुलिस के द्वारा तत्काल प्राथमिकी दर्ज करे एवं 24 धंटे के अंदर अपराधी पकडे जाये तथा स्पीटी ट्रायल कर ऐसे रेपिस्टो को सजा दी जाय ताकि दुसरी बार कोई भी इस प्रकार के अपराध को करने के पहले सौ बार सोचे ।इस प्रकार की घटना की शिकार चिकित्सक को जल्द से जल्द न्याय मिले एवं अपराधी को फांसी की सजा दी जाय ।इस केंडल मार्च में प्रभारी उपाधीक्षक डॉ बिंदु कुमारी डॉ मानस श्री डॉ बी डॉ बीएन सिंह डॉ प्रेमलता कुमारी डॉ मनोज कुमार डॉक्टर सर्वेश कुमार डॉ स्वाति बाबुल डॉ बशुकी मंडल अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार प्रणय सहित कई निजी चिकित्सक एवं पैथोलॉजिकल कर्मी आम लोगो का भी साथ मिला। वही मुंगेर मुख्यालय में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी संघ के द्वारा भी कैंडल मार्च निकाला गया।