बिहार के मुंगेर में खुलेआम शराबबंदी कानून को ठेगा दिखाया जा रहा है दरहसल मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के बडी़ गोविंद पुर वार्ड नंबर 4 में खुलेआम देशी शराब एक घर में बैठाकर पिलाया जा रहा है। मानो जैसे बिहार के CM नितीश कुमार शराबबंदी कानून खत्म कर दिऐ हो। ऐसा इस लिए कह रहे हैं क्योंकि वीडियो जो निकल कर सामने आई है ऐसा ही नजारा दिख रहा है। यह स्टिंग ऑपरेशन गोविन्द पुर के युवक ने किया। लेकिन हमारे संवाददाता को यह विडियो तब दिया कि मेरा नाम सामने नहीं आऐ। गर्मीणो की माने तो सारोबाग पंचायत के बडी़
गोविंद पुर निवासी स्वर्गीय कमलनयन यादव के पुत्र राजीव यादव के द्वारा अपने घर में बैठाकर शराब पिलाऐं और बेचे जाते हैं। और ये सब सबकुछ धरहरा थाना के नाक के निचे पिछले कई सालों यहां शराब का कारोबार फल फूल रहा है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार इसकी सुचना स्थानीय पुलिस और पटना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। लेकिन अब तक शराब कारोबारी पर कोई कारवाई नही की गयी। अब देखना होगा किया खबर चलने के बाद पुलिस दोषीयों पर कार्रवाई करतीं हैं यहां फिर ऐसे ही खुलेआम शराब परोसें जातें हैं। न्यूज़ इंडिया 24 वायरल वीडियो को पुष्टि नहीं करते है।