जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस की ओर से शनिवार शाम को कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना के प्रतिवाद में धिक्कार जुलूस का आयोजन किया गया।जुलूस न्यू केंदा मोड़ से प्रारंभ हुआ जो खास केंदा तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंच समाप्त हो गया।जुलूस का नेतृत्व जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह,ब्लॉक 2 अधक्ष्य सिद्धार्थ राना,महिला ब्लॉक अधक्ष्य पुतुल बनर्जी,तृणमूल कांग्रेस नेता दिनेश चक्रवर्ती,असित मंडल,संदीप सिन्हा,महेश
पासवान,आदित्य लाहा,बीजू बनर्जी,गोपीनाथ पत्र,महिला नेत्री तानिया चटर्जी,पूनम झा आदि प्रमुख द्वारा किया गया।जुलूस के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए विधायक हरेराम सिंह ने कहा की महिला डॉक्टर के साथ हुए अपराध की घटना के दूसरे दिन ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दोसियो को फांसी की सजा देने की मांग किया था।वही इस घटना का विरोध करते हुए खुद मुख्यमंत्री सड़क पर उतर प्रतिवाद जताया।उन्होंने कहा की तृणमूल कांग्रेस कभी भी इस तरह की अमानवीय घटना का समर्थन नहीं करता है।इस घटना की निष्पक्ष जांच का आदेश मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस को दिया गया है।