कोलकाता की घटना के विरोध में कैंडल मार्च बीते दिनों कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर महिला डॉक्टर का रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पूरे देश में इस जघन्य हत्याकांड का विरोध करते हुए लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है जैना मोड ए. जी. कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के छात्र-छात्रों ने महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के खिलाफ आवाज एकजुट होकर उठाई | इसके घटना के विरोध में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम और फार्मेसी के छात्र-छात्रों ने कॉलेज परिसर से जैनामोड़ तक तथा महात्मा गाँधी चौक, सेक्टर 4 से बोकारो मॉल तक हाथों में घटना के विरोध को लेकर स्लोगन के साथ कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान छात्र-छात्रों ने मामले में न्याय की मांग करते हुए और दुष्कर्म पीड़िता के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की |
प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने इस अपराध में शामिल अपराधियों के खिलाफ ठोस कदम उठाने और समाज में महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने की भी मांग की है | संस्था के निदेशक श्री ज़ाकि अर्फिन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ अमानवीय कृत्य हुआ और बाद में उनकी हत्या कर दी गई। यह बहुत ही निंदनीय घृणित घटना है। मानवता के लिए शर्मनाक है। कैंडल मार्च का नेतृत्व कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर नितिन फिलिप, उप-प्राचार्या प्रोफेसर लिसा सैम और नर्सिंग के शिक्षकों ने किया बोकारो जैनामोड से मिथिलेश बाबा का रिपोर्ट