डिजिटल दुनिया में फर्जी एप्स की भरमार है। आए दिन इन एप्स की मदद से लोगों को चूना लगाया जाता है। इन एप्स को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि कोई भी धोखा खा जाए। आज सभी को ट्रेडिंग का खुमार चढ़ा हुआ है और इसका फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं। अब एक ऐसे ही ट्रेडिंग एप की पहचान हुई है जो कि फर्जी है। AMBL Pro को एपल के एप स्टोर पर लिस्ट किया गया है।
एप के डिस्क्रिप्शन के साथ दावा किया गया है कि यह आदित्य बिड़ला ग्रुप का एप है जिसके जरिए आप ट्रेडिंग कर सकते हैं। इस एप के स्क्रीनशॉट में सेंसेक्स और निफ्टी को देखा जा सकता है।सरकारी साइबर एजेंसी साइबर दोस्त ने AMBL Pro को लेकर चेतावनी दी है। साइबर दोस्त ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा है कि AMBL Pro एक फर्जी एप है जो कि एपल के एप स्टोर पर मौजूद है। इस एप को डाउनलोड ना करें और ना ही किसी तरह का कोई ट्रांजेक्शन करें। यह एप आपको भारी आर्थिक नुकसान करा सकता है।