आरजी कर मेडिकल कालेज अस्पताल में 14 अगस्त की रात हुई तोड़फोड़ पर नया खुलासा हुआ है। अस्पताल (RG Kar Hospital) पर हमला करने वालों में से कई तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों के करीबी बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस इलाके में आ रही है लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही क्योंकि वे सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के लोग हैं।

हमले के आरोपितों में कोई बेलगछिया तो कोई दमदम का रहने वाला है। दूसरी तरफ पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वो जांच कर रहे हैं और भी जो इसके पीछे होगा, वो गिरफ्तार किया जाएगा।