मुंगावली नगर में आज मां जानकी धाम करीला के लिए चुनरी यात्रा की शुरुआत हुई और यह यात्रा समस्त सेन समाज और सनातन धर्म से जुड़े लोगो के सहयोग से हर्ष के साथ संपन्न हुई। वही इस यात्रा को सुबह 7 बजे राधाकृष्ण मंदिर पुराना बाजार से प्रारंभ किया जिसमे डी जे, ढोल की धुन पर लोग आंदादित होकर यात्रा में शामिल हुए। छोटे छोटे बच्चे से लेकर माता बहनों के अलावा युवा शक्ति इसको शक्ति भाव प्रदान करते हुए नगर से निकले तो मानो पूरा नगर उनकी यात्रा में शामिल दिखाई दिया ,इसके अलावा ग्राम ढुरेर, काछी बरखेड़ा,सुमेर,बहादुरपुर, बंगलाचौराहा स्थानों पर जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी लोगो ने इस यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया। मां जानकी दरबार करीला देश विदेश में विख्यात है यहां लबकुश का जन्म हुआ ये शास्त्रों में उल्लेख है इसके अलावा करीला में मां जानकी मंदिर है जिसमे लोग मन्नत पूरी होने पर बधाई कराने आते है। वैसे हर साल सेन समाज के तत्वधान में ये यात्रा निकाली जा रही है जिसमे लोगो की आस्था प्रतिवर्ष निरंतर बड़ती दिखाई दी है और आयोजक मंडल ने इस चुनरी यात्रा के समापन पर मां जानकी से सभी नगरवासियों की खुशहाली की कामना की एवं भोजन प्रसादी का विधिवत भंडारा का कार्यक्रम किया जिसमे करीला धाम आए सभी श्रद्धालु शामिल हुए।
Posted inMadhya Pradesh