पानसेमल पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय से ह्युमन ट्रैफिकिंग के खिलाफ चलाए जा रहे “चेतना अभियान” एवं पुलिस बाल मित्र योजना के तहत छात्र छात्राओं को लघु फिल्म “असली हीरो, सुनहरे पंख” दिखाकर, ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में जागरूक किया गया। वही थाना प्रभारी लखन सिंह बघेल द्वारा जानकारी में बताया गया की पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा ह्यूमन ट्रैफिकिंग (मानव दुर्व्यपार) के खिलाफ चेतना अभियान दिनांक 26 सितंबर से 4 अक्टूबर 2022 तक चलाया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे चेतना अभियान के तहत स्कूल ,कॉलेज, कोचिंग सेंटर सहित सार्वजनिक स्थान पर जाकर छात्राओ ,महिलाओं ,बच्चों को हुमन ट्रैफकिंग क्या है ,इसके क्या कारण है, और इससे कैसे बचा जाए, के संबंध में जानकारी दी जा रही हे। पानसेमल थाना प्रभारी लखनसिह बघेल के द्वारा स्टाफ के साथ कालेज के छात्र, छात्राओं को ह्यूमन ट्रैफिकिंग क्या है यह किस प्रकार से होती है और इसमें किस प्रकार से छोटी बच्चियों , बच्चो, महिलाओं को शिकार बनाया जाता है उसके संबंध में विस्तार से एवं चेतना जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत जानकारी दी गई।इस दौरान शासकीय महाविद्यालय के प्रवेश प्रभारी डॉ.प्रकाश सोलंकी, डॉ. सुनील बागले द्वारा भी विद्यार्थियों को सभी विषयो पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में थाना प्रभारी लखनसिह बघेल, उप निरीक्षक ममता जमरा, महिला प्रधान आरक्षक अनिता मंडलोई,आरक्षक विशाल,सहित कालेज के कई छात्र छात्राऐ उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh