भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आज 16 अगस्त को सुबह 9:17 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान की तीसरी डेवलपमेंट फ्लाइट को लॉन्च कर दिया है. SSLV-D3/EOS-08 मिशन के भाग के रूप में ISRO अपने छोटे सैटलाइट लॉन्च व्हीकल का परीक्षण करेगा और नवीनतम पृथ्वी ऑब्जरवेशन सैटेलाइट को ऑर्बिट में स्थापित करेगा. अगर यह लॉन्च सफल होता है,
तो इससे SSLV का विकास पूरा हो जाएगा,जो इसरो का छोटा लॉन्च व्हीकल है और यह 500 किलोग्राम तक के वजन वाली सैटेलाइट को ले जा सकता है. इस सफलता से भारतीय उद्योगों को भविष्य के मिशनों के लिए इस रॉकेट का उपयोग करने की अनुमति मिलेगी. मिशन का उद्देश्य SSLV व्हीकल सिस्टमों के कॉन्सिस्टेंट फ्लाइट परफॉर्मेंस को दिखाना और EOS-08 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक स्थापित करना है.