जानकारी के अनुसार ग्राम ग्वारी में दो पक्षों के बीच खेरमाई में श्रृंगार बाना चढ़ाने को लेकर उपजे विवाद और मारपीट में रामफल सल्लाम नामक व्यक्ति को सिर में चोट लगने के कारण धनौरा हास्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रिफर किया। न्यूज इंडिया 24 से बातचीत के दौरान धनौरा थाना प्रभारी ईश्वरी पटले ने बताया कि एक पक्ष रामफल सल्लाम का है जिसकी रिपोर्ट पर दो व्यक्तियों के ऊपर एवं दूसरा पक्ष क्रष्ण कुमार पटैल की रिपोर्ट पर 16 व्यक्तियों के ऊपर मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। हालाकि अभी गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई है। धनौरा बीएमओ डॉ रामजन्म प्रसाद ने बताया कि रामफल सल्लाम के सिर में गंभीर चोट थी, इसके अलावा तीन चार महिलाओं की भी एमएलसी की गई जिनको मामूली चोट आई थी। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया है। आज प्रांतिय गोंडी धर्माचार्य प्रेमसिंह सल्लाम के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष रामगुलाम उइके, महेश बट्टी, एवं अन्य गोंगपा कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार धनौरा को मामले की सही जांच कराई जाने की मांग की।
Posted inMadhya Pradesh