रामपुर
अमित चौहान की रिपोर्ट
पात्र लाभार्थियों को नहीं मिल रहा है योजना का लाभ
भारी बारिश से कच्चे मकान की गिरी छत
खबर यूपी के जनपद रामपुर की तहसील स्वार के ग्राम पंचायत खौद कला से आ रही है। जहाँ बीती रात्रि भारी बारिस होने के कारण गाँव की नेमवती पत्नी महेश कुमार की कच्चे मकान की छत गिर गई। बता दे की नेमवती बहुत ही गरीब परिवार से हैं। इनके परिवार में छोटे छोटे बच्चे हैं। वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। गरीब होने के कारण वह अपना पक्का मकान भी नहीं बना पा रहे हैं। समाज में ऐसे ही न जाने कितने परिवार रह रहे हैं जो की बहुत ही बूरी हालात से गुजर रहे हैं। वही नेमवती का कहना है कि हमनें अपने कच्चे मकान की लिखित सूचना उपजिलाधिकारी स्वार को भी दी थी। परन्तु किसी भी अधिकारी ने अभी तक कच्चे घर को आकर नहीं देखा। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि हर घर पक्का होना चाहिए। सबका साथ सबका विकास। परन्तु कुछ भ्रष्ट अधिकारी व नेताओं की बजह से पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। जबकि ऐसे लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले रहे हैं जिनके पहले से ही एक पक्का मकान बना हुआ है। जोकि अधिकारीयों व नेताओं से साँठ गांठ करके अपना मकान बनबा लेते हैं। अब देखना यह होगा कि ऐसे पात्र लाभार्थीयों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलता है या नहीं।