रानीगंज बड़ी मस्जिद के इमाम मौलाना मुजफ्फर हुसैन रिजवी तथा राजाबंध मदरसा मुक्तार उल उलुम जमात असरफिया के सचिव ड फिरोज़ अशर्फी ने एक संवाददाता सम्मेलन किया। इस दौरान इन्होने एक महत्त्वपूर्ण विषय को लेकर जानकारी दी । इन्होने बताया कि कुछ दिन पहले रानीगंज थाना में एक पीस मीटिंग की गई थी । यहां बारेवाफात 12 रबी उल शरीफ को लेकर चर्चा हुई थी । इसके उपरांत राजाबांध इलाके के नौजवानों के साथ एक बैठक हुई थी। यहां यह फैसला लिया गया कि इस साल भी जुलूसे मोहम्मदी नही निकाला जाएगा । उन्होंने बताया कि पीछले 3 साल से यह जुलूस बंद है। इस साल भी यह जुलूस नही निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि बाकी सभी धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे लेकिन जुलूस नही निकलेगा । उन्होंने बताया की राजावंध इलाके के सभी नौजवानों की सर्व सम्मति से यह फ़ैसला लिया गया है । इमाम साहब ने बताया कि आने वाले समय में जब परिस्थिति अनुकूल होगी तो यह जुलूस फिर निकलेगा। वहीं ड फिरोज़ अशर्फी ने कहा की इसका लाइसेंस उनके पास है। इस साल भी सभी लोगों की सर्व सम्मति से यह फ़ैसला लिया गया कि जुलूस नही निकलेगा
Posted inLatest News