कम्युनिटी हेल्थ सेंटर रामपुर चानन में करोड़ों की लागत से बनी मरीजों के इलाज के लिए भवन में कामों यानी अपनी ड्यूटी से परहेज कर सेंधमारी की जा रही है। यहां आए दिन डॉक्टर,प्रभारी मनमाने तरीके से आते और जाते है। इस बात को लेकर पूर्व के दिनों में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने डाट फटकार भी लगाई थी पर कहानी ढाक के तीन पात वाली हो रही है। यहां मरीज दुर गावो से समय से आकर समय पर घर जाने की सोचते है पर निराशा हाथ लगते ही गाली गलौज कर घंटे दो घंटे रहकर इलाज करवाते है। सूत्रो की मानें तो दवा इंचार्ज होने के बावजूद दवा नही मिलती है और दवा की किल्लतो पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है। यहां अपने मनमाने तरीके से रोस्टर लगाने का काम होता है। भवन के कमरा रहते हुए डॉक्टर को रहने का कमरा नसीब नहीं होता है। हॉस्पिटल में गैस,सर्दी अलर्जी,शुगर का दवा नही है, दर्द का मलहम नहीं है।प्रभारी सही समय पर नहीं पहुंचते है।बड़ा बाबू क्लर्क रुपेश कुमार भी समय पर ड्यूटी नही आते है। कुल मिलाकर मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।
Posted inBihar