‘मां तुझे प्रणाम’ रैली के तहत मंगलवार सुबह राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में राष्ट्रगान हुआ, फिर देशभक्ति को दर्शाती रैली निकाली गई। तिरंगा रैली में शहर के हजारों लोग शामिल हुए। हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जयघोष के साथ छात्र-छात्रा आगे बढ़ रहे हैं। रास्ते में जगह-जगह सामाजिक और व्यापारिक संगठनों की ओर से उनका स्वागत भी किया गया। रैली राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज से शुरू होकर जगतगंज तिराहा, चौरा माता मंदिर, पटेल धर्मशाला के सामने पहुंची।
यहां से श्रीराम मशीनरी मार्केट, लोहामंडी चौराहा होते हुए वापस क्वींस कॉलेज पर आकर समाप्त हुई. ‘मां तुझे प्रणाम’ की कड़ी में राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज से शुरू हुई तिरंगा यात्रा में विद्यार्थियों में गजब का का उत्साह देखने को मिला। देशभक्ति के तरानों पर छात्र- छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। स्कूल के बच्चों की ओर से प्रस्तुत की गई सजीव झांकियां इस एकता पदयात्रा के आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान पूरे रास्ते तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया।