
हेमंत सरकार के द्वारा हवाई तीर्थ दर्शन का देवघर में हुआ आगाज। हेलीकॉप्टर से हवाई परिक्रमा-आकाशीय दर्शन शुरू झारखण्ड सरकार, नागर विमानन (JFI) के सौजन्य से झारखंड की जनता के लिए पहली बार झारखण्ड पर्यटन एवं अन्य तीर्थ स्थलों का हेलिकॉप्टर से हवाई परिक्रमा-आकाशीय दर्शन की शुरुआत शनिवार से की जा रही है। हवाई परिभ्रमण हेतु तीर्थ स्थल देवघर, बासुकीनाथ, देवघर से त्रिकुट एवं देवघर से बासुकीनाथ है। देवघर हेतु दर 4200 रुपये मात्र+जीएसटी अतिरिक्त प्रति व्यक्ति एवं उड़ान समय 7 से 10 मिनट है।