कैमूर जिले के हाटा नगर पंचायत के चेयरमैन रमेश जायसवाल ने बताया कि प्रशासनिक भवन एवं कूड़ेदान के लिए भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण नगर पंचायत का विकास व सफाई कोसों दूर है तथा वही काफी समस्या उत्पन्न भी हो रही है। वहीं उन्होंने प्रशासन से भूमि उपलब्ध कराने का मांग किया है। ताकि हाटा नगर पंचायत में प्रशासनिक भवन एवं कूड़ेदान की व्यवस्था की जा सके। वहीं उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में विकास का काफी कार्य हुआ है और आगे भी होता रहेगा। नाले की एक समस्या है जो जल निकासी के लिए आवश्यक है उसे लेकर के बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन से
बात हुई है उन्होंने भरोसा दिलाया है कि हाटा नगर पंचायत में नाला निर्माण के लिए आपको अलग से फंड की व्यवस्था कराई जाएगी। वहीं उन्होंने प्रशासन से हाटा नगर पंचायत में एक अस्पताल का मांग किया ताकि लोगों को यहां पर बेहतर इलाज मिल सके। वहीं उन्होंने बताया कि प्रशासनिक भवन नहीं होने के कारण काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है प्रशासनिक भवन बन जाने के बाद यहां पर कई तरह की अन्य योजनाएं और स्कीम चालू हो जाएंगी जिससे नगर पंचायत का काफी विकास होगा। वहीं उन्होंने कहा कि अभी नगर पंचायत का यहां पर टैक्स भी नहीं लिया जाता है जिससे विकास की गति में शिथिलता देखने को मिल रही है। क्योंकि जब तक आय का स्रोत नहीं रहेगा तब तक विकास करना संभव नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि हमारे तरफ से नगर पंचायत के विकास के लिए लगातार जिलाधिकारी से लेकर नगर विकास मंत्री तक से बात की जा रही है और हाटा नगर के विकास के लिए मैं कटिबद्ध हूं।