विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में सावन की चौथी सोमवारी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ , 8 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लगी लंबी लाइन लगभग 3 लाख श्रद्धालु करेंगे जलार्पण देवघर के विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में सावन की चौथी सोमवारी को जलार्पण के लिए श्रद्धालु देर रात से ही लाइन में लगने लगे थे और सुबह 4 बजकर 3 मिनट में बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। कांवरियों की कतार जलार्पण हेतु रात्रि से ही नंदन पहाड़ होते हुए सिंघवा तक पहुँच गयी थी। इन शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है और सभी
कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। उपायुक्त रात्रि से ही हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा को लेकर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को सुलभ, सुगम व सुरक्षित जलार्पण कर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से अच्छी अनुभूति प्राप्त कर प्रस्थान करें। सभी श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ मेला में पुलिस बल और मेजिस्ट्रेट की नियुक्ति किए हैं। साथ ही सीसीटीवी और ड्रॉन के माध्यम से भीड़ नियंत्रण पर नजर बनाए हुए हैं।