दरअसल मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के कच्ची कांवड़िया पथ शाहकुंड मोड़ के समीप विद्युत स्पर्धाघात से एक कांवड़िया की मौत हो गई।घटना उस वक्त हुई जब कांवड़िया कांवड़ रखने बस के उपर चढ़ा और हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे उनकी मौत बस के उपर ही हो गई।वहीं सूचना मिलते ही असरगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार कौशिक अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बस से नीचे उतरवा कर आगे की प्रक्रिया में जुट गई। जानकारी के अनुसार मृतक कांवड़िया किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना इलाके बनगामा से 62 लोगों के साथ एक बस से सुल्तानगंज से जल भरकर बाबाधाम के लिए निकले थे।
वहीं असरगंज थाना के शाहकुण्ड मोड़ के समीप 25 वर्षीय भक्तराज बस के उपर चढकर कांवड़ रख रहा था और इसी दौरान बिजली के तार की चपेट में आ गया जिससे उनकी मौत बस के उपर ही हो गई। वहीं असरगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार कौशिक ने फोन पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मौत की सूचना पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।कांवड़िया की पहचान हो चुकी है।खड़ी बस के उपर कांवड़ रखने के दौरान घटना हुई है।