अब वह दिन दूर नहीं जब तोपचांची झील के दिन फिर से बहुरेंगे और स्थानीय लोगों को भी मिलेगा रोजगार. उक्त बातें टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने रविवार को तोपचांची झील निरीक्षण के दौरान कही,उन्होंने कहा कि नवंबर माह में तोपचांची झील के एक सौ साल पूरे होने वाले हैं और एक सौ साल पूरे होने के पूर्व ही इसका कायाकल्प होने वाला है,झील के सभी रास्तों का निर्माण,रिसोर्ट और सौंदरीकरण का कार्य किया जाएगा,झील सौंदर्यीकरण के बाद यहां के स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा. श्री महतो ने कहा कि तोपचांची झील एक पर्यटन स्थल है इसके कायाकल्प से पर्यटकों का रुझान इस ओर होगा,वहीं
नवंबर माह में तोपचांची झील के एक सौ वर्ष पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बताते चलें कि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने झील सौंदरीकरण के मुद्दे को विधानसभा में प्रमुखता के साथ उठाया था. होने के पहले ही टुंडी विधायक मथुरा महतो ने विधान सभा में उठाया था झील का सुंदरीकरण का मामला और आज टुंडी विधायक पहुंचे तोपचांची वाटर बोर्ड और निरक्षण किए।विधायक ने कहा कि 100 साल पूरा होने के पहले तोपचांची झील का काया कल्प हो जाएगा। इतना ही नहीं झील सौंदरीकरण के बाद यहां के स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। साथ ही इस झील में कला संस्कृति केंद्र के साथ ही रिसोर्ट का भी निर्माण कराया जाएगा। श्री महतो ने कहा कि झील के रास्ते का निर्माण कराया जाएगा। वहीं नवंबर माह में झील के एक सौ वर्ष पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।