राया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला से खून की जांच न होने पर उसको जिला अस्पताल रैफर करने के नाम पर महिला से ढाई हजार रुपए लेकर डिलेवरी करने का आरोप महिला स्वास्थ्य कर्मचारी पर लगाया है, महिला के परिजनों द्वारा शिकायत एसडीएम के चालक से करने पर महिला स्वास्थ्य कर्मचारी ने लिए रुपये बापिस कर दिए। पीड़ित महिला की सास मुन्नी देवी जो कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ती है जो अपने साथ गांव की ही आशा मीना के साथ अपनी पुत्रबधू सोनिया पत्नी विकास निवासी गांव पवेसरा को देर रात्रि प्रसव पीड़ा होने पर राया के स्वास्थ्य केंद्र राया पर पहुची। वहीं इस मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी महावन के चालक दिनेश से की जो उन्ही के गांव के है। शिकायत की भनक लगते ही महिला स्वास्थ्य कर्मचारी ने पीड़ित महिला से लिए दो हजार रुपए लौटा दिए।
Posted inuttarpradesh